बड़ी ख़बर : 1 May से पूरे देशभर में बदल जाएगा मोबाइल सिस्टम! लागू हुए TRAI के नए आदेश
Big news: From May 1, the mobile system will change across the country! TRAI’s new orders came into force
देहरादून : 1 मई से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसमें गैस सिलेंडर अमूमन अपने दामों में बदलाव के वजह से चर्चा में रहता है! लेकिन इस बार 1 मई से और भी नए बदलाव होंगे जो रोज-रोज के जीवन पर गहरा असर डालेंगे!
बड़ी ख़बर : फर्जी फौजी बनकर ठगी! राष्ट्रीय STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश! गिरफ्तार
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण जिसे ट्राई की कहते हैं! वह मोबाइल के इस्तेमाल के ऊपर नया नियम लागू करेगा! हर महीने के 1 तारीख में होने वाले बदलाव में इस बार सबसे प्रमुख ट्राई का यह नियम बदलाव है जो सीधा आम लोगों पर असर करेगा!
कार्रवाई: उत्तराखंड में दो दरोगाओं पर गिरी गाज! SSP ने किया लाइन हाज़िर
नई नीति के तहत सारे टेलीकॉम ऑपरेटर को स्थापित करने और उसका संचालन करने के लिए 1 मई का तारीख दिया गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर के तरफ से लागू किए गए नए स्पैम फिल्टर के वजह से लोगों को फर्जी कॉल और संदेश से बचाने में मदद शुरू हो जाएगा।10 अंकों का मोबाइल नंबर होगा खत्म।
ब्रेकिंग: केदारनाथ में किसने लगाया PAYTM QR कोड! पुलिस को दी तहरीर
अब मार्केटिंग पर्पस के लिए इस्तेमाल होने वाला 10 अंकों का मोबाइल नंबर अब और इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। इसके लिए ट्राई के दिशा निर्देश के अनुसार 12 अंकों का मोबाइल नंबर टेलीकॉम ऑपरेटरों को जारी करना होगा जिससे आम ग्राहक मार्केटिंग कॉल आसानी से समझ सके।