
देहरादून: सूबे के कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके विरुद्ध इस प्रकार का मनगढ़ंत दुष्प्रचार कर रहे हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनके विरुद्ध इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के संबंध में मिथक प्रचारित किया जा रहा है, वो अत्यंत घृणित एवं निंदनीय है। डॉ हरक सिंह रावत द्वारा प्रेस को अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड आगमन से कांग्रेस पार्टी बौखला गयी है और हताश वश ऐसे भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है।
डॉ हरक सिंह रावत द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का खंडन करते हुए, उन सभी लोगों की भर्तसना की है, जो इस कृत्य में शामिल है। बताया कि मंत्री द्वारा प्रदेश के विकास के लिए सदैव कार्य किया जाता रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा। मंत्री ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
दरअसल इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को अचानक यह चर्चा चली कि कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत नाराज हैं और वह पार्टी छोड़ सकते हैं। इसे लेकर दिनभर ही जितने मुंह, उतनी बातें होती रहीं। इसे पूर्व में प्रदेश सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के दौरान की उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जाने लगा था। ये तक कयास लगाए जाने लगे कि वह कुछ विधायकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं।
वहीं हरक ने इस तरह की सभी चर्चाओं को मनगढ़ंत और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे कि इस तरह की चर्चाएं कहां से और क्यों उठ रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनके विरुद्ध इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में कहीं कोई दम नहीं है, वह कहीं नहीं जा रहे। वह भाजपा के सिपाही हैं और पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित। डॉ हरक सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर अत्यंत उत्साहित है और स्वागत सम्बन्धी कार्यों की तैयारियों में व्यस्त है।