उत्तराखंड

कृषि मंत्री ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का निरीक्षण

मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

टिहरी: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने डंपिंग जोन को लेकर नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभगार में राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद हकीकत जानने मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का निरीक्षण करने खुद मौके पर गए।

मंत्री सुबोध उनियाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-94 के चौड़ीकरण से क्षतिग्रस्त लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल, जल संस्थान और सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर खतरे की जद में आ चुके भवनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। मंत्री ने एनएच पर किसी भी जानमाल की क्षति के लिए संबंधित विभाग एवं संस्था की जवाबदेही तय करने और थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करने की चेतावनी दी है।

बैठक में एनएच पर बने डंपिंग जोन की सुरक्षा न होने के कारण कई ग्रामीणों की कृषि भूमि एवं परिसंपत्तियों की क्षति होना बताया गया, जिसपर कृषि मंत्री ने बीआरओ के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर संबंधित ठेकेदारों की बैठक आहूत करते हुए लिए जाने वाले निर्णयों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ऑल वेदर रोड का निरीक्षण.

साथ ही विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों की क्षति को लेकर लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल, विद्युत, जल संस्थान, लघु सिंचाई, बीआरओ व एनएच के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक करने के निर्देश उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर को दिए है। उन्होंने एनएच, लोनिवि, बीआरओ व राजस्व विभग की एक संयुक्त टीम को जाजल-व्यासी बागोड़ी मोटर मार्ग के निरीक्षण के भी कहा है।

दरअसल एनएच-94 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खतरे की जद में आ रहे मकानों की सुरक्षा दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने व पैदल पहुंच मार्ग को प्राथमिकता से दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने बीआरओ के अधिकारियों को फटकार लगते हुए भिन्नु में बने नारदाने की को चौड़ा करने, बैमुंडा एवं जाजल में डंपिंग जोन की सुरक्षा सुनिश्चित करने, खाड़ी-पिपलेथ मोटर मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने, एनएच पर लटकते पत्थरों और मलबे को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

उन्होंने काला पहाड़ नामे तोक डंपिंग जोन से नुकसान पेयजल लाइन को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत भेंतन की क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन व पहुंच मार्ग को अबतक दूरस्थ नहीं करने पर बीआरओ के अधिकारियों को निर्दशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button