
रुड़की। पूरे देश मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के झा एवं जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय के आदेश से पूरे जिले भर में वैक्सीन कैम्प लगाकर जगह जगह लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिल रहा है।
इसी क्रम में रुड़की जुवाइन्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के निर्देशन में तहसील कर्मियों द्वारा नायब तहसीलदार सुरेशपाल एवं अनुज कुमार यादव राजस्व निरीक्षक पिरान कलियर के नेतृत्व में डॉ०दिली रमन स्वास्थ्य केंद्र इमली खेड़ा की टीम द्वारा कलियर दरगाह साबिर पाक के मेन गेट के सामने कैम्प लगाकर लग-भग 400 लोगो कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई जिसमें स्थानीय व जायरीनों ने वैक्सीन लगवाई।इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेशपाल ने बताया है कि कोविड-19 को हराना देश को बचाना है।
लोगो को जागरूक करते हुए सभी से आह्वान किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन टीकाकरण अभियान के सौजन्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान कार्यक्रम में जगह जगह कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक कर वैक्सीन टिका लगाया जा रहा है।
क्योंकि वोविड-19 को उक्त अभियान से ही हराया जा सकता है और हर देशवासी का कर्तव्य बनता है कि किसी भी फेक न्यूज़ एवं भृमित करने वाली अफवाओं पर ध्यान न दे और हर देशवासी अपने और अपने परिवार को कोविड-19 वैक्सीन की समय पर दोनों डोज लगवाए और राष्ट्रहित में अपना सहयोग करे।दरगाह गेट पर शुक्रवार को वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे क्षेत्रवासी व जायरीनों ने बड़े उत्साहपूर्वक कैम्प पर पहुंचकर अपने परिवार सहित वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। इस कैम्प में लग-भग 400 लोगो ने कोविड-19वैक्सीन लगवाई है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेश पाल, अनुज कुमार यादव राजस्व निरीक्षक पिरान कलियर,स्वास्थ्य केंद्र इमली खेड़ा से डॉ०दिली रमन व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।



