
डोईवाला (आशीष यादव) :- दिल्ली में कोंग्रेस आलाकमान से बैठक कर आज उत्तराखंड पहुंचे हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला में जोरदार स्वागत किया। हरीश रावत ने कहा कि सब मिलजुल कर चलेंगे। और भाजपा को ब्लास्ट कर जनता का आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कॉंग्रेस की सरकार बनाएंगे।
वहीं कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद राजधानी देहरादून लौटते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में गंगा पूजन किया। हरीश रावत के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे।
यह भी देखें ..👇
हर की पैड़ी पर मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने सभी को एकजुट होकर जनता का विश्वास जीतने और सत्ता प्राप्ति के लिए काम करने के लिए निर्देशित किया है। सीटों के दावे पर हरीश रावत ने कहा कि सीटों की गिनती अहंकारी लोग बताते हैं हम जनता से मांगने वाले लोग हैं।