
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज होने लगी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर हरीश रावत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को गैरसैंण की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण हमारी संभावनाओं और भावनाओं का केंद्र है. 25 वें स्थापना दिवस तक उत्तराखंड आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो जाएगा. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है.
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गैरसैंण के विकास को लेकर सरकार गंभीर है और इसके लिए ठोस प्रयास भी किए जा रहे हैं. विकास का रोडमैप तैयार किया गया है. ऐसे में कांग्रेस को गैरसैंण की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास राज्य में कोई मुद्दा ही नहीं है. कांग्रेस का जनता नकार चुकी है. बीजेपी सरकार उत्तराखंड को विकास के पैमाने पर उठा रही है. ऑल वेदर रोड विकसित की जा रही है. तेजी से काम चल रहा है. भारत माला प्रोजेक्ट में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहले 250 लोग आते थे, अब 1600 लोग आ पाएंगे. दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि सत्ता में आने पर कांग्रेस ढाई साल में राजधानी को गैरसैंण शिफ्ट कर देगी. कांग्रेस ने आगामी 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में किए जा रहे विधानसभा के दो दिवसीय सत्र को उत्तराखंड के साथ छलावा बताते हुए कहा कि सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को कांग्रेस गैरसैण में रैली निकालेगी.