Big Update: चीला नहर से बरामद अंकिता भंडारी का शव
Big Update: Ankita Bhandari's body recovered from Chila canal

Big Update: Ankita Bhandari’s body recovered from Chila canal
ऋषिकेश|: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है, अंकिता के शव की तलाश कर रही टीम को चीला नहर से अंकिता का शव बरामद हो गया है। जहां शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ब्रेकिंग: सुनिए क्या बोलीं स्पीकर..? कुंजवाल और अग्रवाल..!
Big News: BJP नेता के बेटे ने कर दी अंकिता की हत्या
एसडीआरएफ द्वारा चीला नहर को बंद कराने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चीला पावर हाउस टनल में एक महिला का शव बरामद हुआ, जो हूबहू अंकिता भंडारी से मिलता जुलता है। एसडीआरएफ द्वारा बॉडी को निकाल कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: बैकडोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने रद्द की सभी नियुक्तियां
थोड़ी देर में ही अंकिता भंडारी के पिता शिनाख्त हेतु मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी चीला पावर हाउस की तरफ रवाना हो गए हैं।
Big News: देहरादून- हाईवे पर 4 कारों की टक्कर में पुलिस के जवान की मौत