सैनिक भूवनचंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर ससम्मान पहुंचा घर
पटियाला पंजाब में कैनाल नहर में पांव फिसलने से दिनांक 18 तारीख को बह गए थे।

The mortal remains of soldier Bhuvanchandra Bhatt reached home with respect
किच्छा पन्तनगर थाना निकटवर्ती क्षेत्र जवाहर नगर निवासी पूर्व सैनिक हरिदत्त भट्ट के पुत्र नायक भुवन भट्ट जोकि पटियाला मैं पोस्टेड थे अपनी ड्यूटी के दौरान पटियाला पंजाब में कैनाल नहर में पांव फिसलने से दिनांक 18 तारीख को बह गए थे। सेना एनडीआरएफ और पुलिस बल की मदद से 90 किलोमीटर दूर सैनिक भूवनचंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर प्राप्त हुआ।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां प्रिंसिपल तत्काल प्रभाव से निलंबित! आदेश जारी
गत दिवस पटियाला कैंट में पोस्टमार्टम के बाद सैनिक सम्मान के साथ आज प्रातः 6:30 बजे पटियाला से उनके जवाहर नगर स्थित घर में सेना के वाहन द्वारा ससम्मान उनका पार्थिव शरीर पहुंचा हैं। दिवंगत सैनिक भुवन भट्ट के पिताजी पूर्व सैनिक हरि दत्त भट्ट तीन कुमाऊ रेजीमेंट से रिटायरमेंट है। बहन खुशी भट्ट हल्द्वानी के निजी बैंक में कार्यरत है। भुवन भट्ट की शादी 10 महीने पहले हुई थी।
ब्रेकिंग: CM धामी ने किसाऊ बाँध को लेकर आयोजित बैठक में दिया ये अहम सुझाव
फिलहाल दिवंगत सैनिक भुवन भट्ट का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है अब कुछ ही देर बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जैसे ही सेना के वाहन द्वारा उनका पार्थिव शरीर धरना गया परिवार में कोहराम मच गया, जबकि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है सैनिक भुवन भट्ट का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट में किया जाएगा।