
Attention There is a possibility of heavy rain in these four districts today! Yellow alert in the state
खबर को शेयर करें..
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है वहीं उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन प्रभावित है। साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: जल्द मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल संभव
पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना भी है।
Big News: UKPSC ने जारी किया परिक्षाओं का कैलेंडर! जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है। इसी के साथ कई मैदानी जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की आशंका है। इसी के तहत मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।
Big News Dehradun: टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान रहेगा रुट डायवर्ट
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। रुक रुक-कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Big News: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर फंसे देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहेगा।
बड़ी ख़बर: बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने पर अब लगेगा नया टैक्स