उत्तराखंडराजनीति

मसूरी: DM सोनिका सिंह का चढ़ पारा!अधिकारियों को लगाई फटकार

मसूरी की सड़कों की दुर्दशा देखकर DM का चढ़ पारा! अधिकारियों को लगाई फटकार

Mussoorie: DM Sonika Singh’s mercury rises! Officials reprimanded

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी : जिला अधिकारी सोनिका सिंह द्वारा मसूरी की सड़कों का निरीक्षण किया गया जिसे देखकर जिलाधिकारी भी दंग रह गई। उन्होंने कहा कि मसूरी की दुर्दशा हो गई है और अधिकारी मौन हैं।

रिश्ते शर्मसार! पिता पर लगा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप

उन्होंने मौके पर ही कचहरी परिसर में आयोजित बैठक में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि 24 घंटे के अंदर यदि काम शुरु नहीं किया जाता है तो इनके खिलाफ fir दर्ज की।

मौसम अपडेट: उत्तराखंड! 3 घंटे का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी

जिलाधिकारी द्वारा आज मसूरी की माल रोड सहित मोतीलाल नेहरु मार्ग का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सड़को की स्तिथि दयनीय है जिसे देखकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों को जमकर सरकार लगाई।

पन्तनगर स्थित सेवा पखवाड़े में CM धामी ने सड़क पर लगाई झाड़ू

पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और एन एच के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता सहित माल रोड और मसूरी की अन्य सड़कों को दुरुस्त किया जाए।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में नई राजस्व संहिता लागू! पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के जितने भी नाले चोक हैं उनको प्राथमिकता से खुलवाया जाए। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 3 दिन के भीतर कार्य मैं तेजी आनी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के युवाओं को CM धामी का संदेश! पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पेयजल निगम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

शहर की समस्याओं को लेकर सभासद गीता कुमाई ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की कि शहर की सड़कें जब बनाई जाए तो उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही संबंधित विभागों को दिशा निर्देशित किया जाएगी आपसी तालमेल के बाद ही कार्य शुरू किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button