
CM Dhami sweeps the road during the service fortnight in Pantnagar
पन्तनगर ऊधम सिंह नगर। रिपोर्टर – मुकेश कुमार- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज ऊधम सिंह नगर एक दिवसीय दौरे पर पन्तनगर स्थित जी.बी पंत यूनिवर्सिटी परिसर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सेवा पखवाड़े के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मौसम अपडेट: उत्तराखंड! 3 घंटे का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी
ऊधम सिंह नगर के पन्तनगर स्थित जीबी पंत यूनिवर्सिटी मुख्यमंत्री धामी पहुंचे। जहाँ परिसर स्थित सेवा पखवाड़े में प्रतिभाग किया। इस अवसर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।
रिश्ते शर्मसार! पिता पर लगा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप
आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में नई राजस्व संहिता लागू! पढ़ें पूरी खबर
इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री बीजेपी विकास शर्मा, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिला आधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी, डायरेक्टर जीबी पंत यूनिवर्सिटी आशीष भटगाई भी रहे।