उत्तराखंड

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: फिर एक और अधिकारी लापता! तलाश जारी

Big news Uttarakhand: Another officer missing again! search continues

चंपावत: इन दिनों उत्तराखंड का चंपावत जिला चर्चाओं में है। पहले बिना बताये एसडीएम गायब हो गये थे, अब टनकपुर के उचैलीगोठ में तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी ड्यूटी करते- करते लापता हो गए हैं। टनकपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस जिले में अधिकारियों का गायब होना चर्चाओं में है।

उत्तराखंड: यहां देखते-देखते पानी तेज़ बहाव में बहा युवक

जानकारी के अनुसार जिले के टनकपुर के उचैलीगोठ कम्यूनिटी हेल्थेनस सेंटर में तैनात सीएचओ संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा 15 सिंतबर को ड्यूटी के दौरान ही कहीं लापता हो गए। उनके लापता हुए अभी तीन दिन बीत गए, लेकिन अधिकारी का कही पता नहीं चल पा रहा है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: शनिवार को हुए तबादले! रविवार को अग्रिम आदेशों तक लगी रोक

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा निवासी विष्णुपुरी कालोनी डयूटी के लिए अपने घर से उचैलीगोठ हेल्थनेश सेंटर गए थे।

देहरादून: विधानसभा भर्ती पर निशंक की सफाई

उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर चाबी कार्यालय में रखी और किसी को बिना बताए गायब हो गए। बताया कि उस दिन उन्होंने शाम को टनकपुर के पीएनबी एटीएम से 11 हजार रुपये भी निकाले। पुलिस ने उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाया है।

मसूरी: DM सोनिका सिंह का चढ़ पारा!अधिकारियों को लगाई फटकार

फिलहाल उनका मोबाइल बंद आ रहा है। इस मामले में उचैलीगोठ के ग्रामीणों का कहना है कि संजय को ई-रिक्शे से टनकपुर की ओर आते देखा गया था। वह कुछ समय से परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

रिश्ते शर्मसार! पिता पर लगा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि कुछ दिनों पहले चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चन्याल भी बिना बताए कहीं चले गए थे। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में लगाई थीं।

मौसम अपडेट: उत्तराखंड! 3 घंटे का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी

हालांकि अगले दिन उन्होंने खुद फोन कर अपने हिमाचल होने की बात कही थी। अब जिले से एक अधिकारी के गायब होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button