
Meteorological Department issued red alert in Uttarakhand
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
देहरादूनः जन्मदिन पर CM धामी ने युवाओं से किया वादा
मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश (Very Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है। इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
पुलिस ने दर्ज किया सुनार पर अपनी महिला कर्मचारी के साथ ज़बरदस्ती रेप करने का मुकदमा
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। रुक रुक कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।
बड़ी ख़बर: Uksssc भर्ती घोटाले के इनामी मास्टर माइंड Arrest
मौसम विभाग ने आज बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
Big News: सावधान! उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा।
Big News: UKPSC कराएगा UKSSSC की 23 परीक्षाएं! आदेश जारी
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है।