
Police arrested two warranties who were absconding from the court
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटियों को अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक से गिरफ्तार किया है उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। यहां लालकुआ कोतवाली पुलिस के मुताबिक वाद संख्या 6512/20 में न्यायालय से वांछित दो आरोपी जो लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे थे उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किए थे।
बड़ी ख़बर: Uksssc भर्ती घोटाले के इनामी मास्टर माइंड Arrest
वही इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा के निर्देश पर वारंटियों की धरपकड़ के लिए गठित टीम ने दोनों वारंटियों को आज सुबह उनके अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक घर से पकड़ा है। पुलिस ने हत्थे चढ़े वारंटियों की पहचान घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल कश्यप तथा राकेश कश्यप उर्फ छूटका पुत्र स्वर्गी श्रीराम निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक लालकुआ के रूप में कराई है।
ब्रेकिंग: धामी सरकार ने UKSSSC की ये भर्तियां की निरस्त! आदेश देखें
वही कोतवाल डी.आर .वर्मा बताया कि दोनों गिरफ्तार किये अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर जोशी, कांस्टेबल किशौर रौतेला, आनंद पुरी मौजूद थे।