
Uttarakhand: Provisional weather forecast released! Heavy rain likely in these districts
देहरादून-: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तेज बौछार के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक के लिये जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में देहरादून जनपद में कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ तेज बौछार होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
Big breaking: पुलिस ग्रेड पे को लेकर CM धामी ने लिया ये बड़ा फैसला
इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना जताई है मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की बात कही है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: दोहरा हत्याकांड! ये क्या पत्नी ने पति को तो बेटे ने माँ को.
गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हुआ है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज (सोमवार) को भी प्रदेश के दो जिले राजधानी देहरादून और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी (Heavy Rain in uttarakhand) जारी की है।
बड़ी ख़बर: ब्लॉगर बॉबी कटारिया पर कुर्की वारंट जारी
Big breaking: पुलिस ग्रेड पे को लेकर CM धामी ने लिया ये बड़ा फैसला
इसके अलावा जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के की संभावना जताई है। साथ ही नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से से दूर रहने की सलाह दी गई है। आज मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है।
उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! जानें देहरादून में..
मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की के मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहेगा। तो वहीं, देहरादून में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा, जबकि नैनीताल में अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 13°C के करीब रहने के आसार है।
बड़ी ख़बर: तो क्या मुख्यमंत्री कैबिनेट में लेगें ये निर्णय! पढ़ें पूरी खबर