Big Breaking: पाक पिरान कलियर बना सेक्स रैकेट का अड्डा
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स का बड़ा बयान

Big Breaking: Pak Piran Kaliyar becomes the hub of sex racket
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिरान कलियर पर एक बड़ा बयान दिया है। कहा कि पाक पिरान कलियर सेक्स रैकेट का अड्डा बन गया है। उत्तराखंड के छठे धाम कहे जाने वाले कलियर में अनैतिक कार्य जमकर किए जा रहे हैं। चिंता जताई कि कलियर ड्रग माफियाओं का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
मौसम अपडेट! उत्तराखंड: इन तीन घंटों में होगी भारी बारिश
शम्स का कहना था कि कलियर के अंदर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ ही कई सारे ऐसे मामले सामने आए हैं, जो बदर्शत करने के लायक नहीं है। उनका साफतौर से कहना था कि पिरान कलियर में जायरिनों की बहुत बड़ी आस्था है, लेकिन यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटना सामने आ चुकी हैं।
ब्रेकिंग: UKSSSC में फेरबदल! विजिलेंस जांच की जद में आए अधिकारी-कर्मचारी हटाए
शम्स ने चेताया कि धामी सरकार इन सभी गलत कामों पर नकेल कसने जा रही है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह को छेड़ेंगे नहीं और गलत काम करने वाले लोगों को छोड़ेंगे नहीं। शम्स का कहना था कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर तरह की गंदगी को साफ किया जाएगा। इसके लिए सीएम धाम ने भी उन्हें अधिकृत कर दिया है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: दोहरा हत्याकांड! ये क्या पत्नी ने पति को तो बेटे ने माँ को.
शम्स ने कहा कि पाक कलियर में गलत आदमी को किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा। ऊपर से लेकर नीचे तक धामी का बुलडोजर चलेगा। उनका कहना था कि यह सीएम धामी की सरकार है और किसी भी सूरत में भ्रष्टचारियों, देह व्यापार और ड्रग का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।