मसूरी: नशे के खिलाफ पुलिस और व्यापारी मिलकर चलाएंगे अभियान

Mussoorie: Police and businessmen will run a campaign against drugs
रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी : मसूरी कोतवाली में व्यापारियों और मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बैठक कर मसूरी शहर की समस्याओं पर सुझाव और शिकायतें सुनी और तुरंत उसका निस्तारण करने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि मसूरी में चल रहे सूखे नशे के खिलाफ मसूरी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है ।
Breaking: यहां हुए उपनिरीक्षको के तबादले
उन्होंने व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वह भी ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सूचित करें जो यहां की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं
इस दौरान व्यापारियों ने मसूरी कोतवाल को कई सुझाव दिए साथ ही एक मार्गीय यातायात व्यवस्था बनाने के बारे में भी आग्रह किया।
मसूरी: MDDA मसूरी में युद्ध स्थर पर पनप रहे भृष्टाचार की कहानी! कब जागेंगे वी,सी ,साहब नींद से
इस मौके पर मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि व्यापारियों द्वारा उन्हें कई सुझाव दिए गए हैं साथ ही नसूरी शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर रही है जहां से नशे का कारोबार चलता है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की कमी के कारण कई जगहों पर व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही है फिर भी पुलिस प्रयास कर रही है कि मसूरी शहर की व्यवस्था दुरुस्त हो सके उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस की मांग की गई है जिस पर शीघ्र ही मसूरी को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध होगा।
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर पुलिस और व्यापारी मिलकर काम करेंगे और ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस को जानकारी दी जाएगी साथ ही यहां की युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा।