उत्तराखंड

Breaking: यहां हुए उपनिरीक्षको के तबादले

Breaking: Transfer of sub-inspectors took place here

मौसम उत्तराखंड: इन जिलों में भारी बारिश का तात्कालिक अलर्ट जारी

बड़ी ख़बर: बैकडोर चैनल वाले कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

ऊधम सिंह नगरके एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने 6 उपनिरीक्षको के तबादले किए है जिसमें उप निरीक्षक जगदीश तिवारी को सितारगंज कोतवाली से प्रभारी चौकी शक्ति फार्म, दिनेश चंद्र भट्ट को प्रभारी चौकी बरा से प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म किच्छा, राकेश कठेत को बाजपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी गूलरभोज, कैलाश नगरकोटी को प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म किच्छा से कोतवाली बाजपुर,सुरेंद्र सिंह रिंगवाल थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी बरा,सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी गूलरभोज से एसएसआई सेकेंड किच्छा,दिनेश रावत पुलिस लाइन से थाना पंतनगर में तैनात किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button