पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध रेता सहित एक टिप्पर वाहन किया सीज

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 02.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी घाट उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के, घाट पिथौरागढ़ मार्ग पर वाईन शाप के पास पुनतड़ा मोड़ पर चैकिंग के दौरान चालक मोहन राम पुत्र जोगा राम निवासी भट्यूड़ा पो0 थरकोट पिथौरागढ़, को वाहन संख्या- UK05CA-1081, टिप्पर में अवैध रुप से रेता परिवहन करने पर धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0 के अन्तर्गत वाहन को सीज किया गया।
पढ़ें: ब्रेकिंग: इंतज़ार खत्म! पुलिस विभाग में भर्ती प्रकिया शुरू! विज्ञापन जारी
इसी क्रम में चौकी प्रभारी ऐचोली उ0नि0 राकेश राय व पुलिस टीम द्वारा उमेश नाथ पुत्र नर नाथ निवासी विण पिथौरागढ़ द्वारा शराब पीकर अपने परिजनों के साथ लड़ाई-झगड़ा मारपीट व मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।