उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

ब्रेकिंग: जानें EVM के वायरल वीडियो को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा?

BREAKING: Know what the Election Commission said about the viral video of EVMs?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ”वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!”

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ”ईवीएम बिना प्रत्याशी को जानकारी दिए मूव (यहां से वहां) नहीं कर सकते हैं. अगर आपको ईवीएम को मूव करना है तो कम से कम जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी जानकारी में होना चाहिए. उन्होंने कहा, “ये (बीजेपी) उसी दिन घबरा गए, जिस दिन अखबारों में कुछ जगह आया कि कहीं पार्क की सफाई हो रही है. कहीं घर की सफाई हो रही है.”

वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी वीडियो जारी कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थी जिसे कुछ राजनीतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाई है.

उन्होंने कहा, ”कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं. जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button