पिथौरागढ़: 3 दिवसीय मोस्टमानु मेले की पूर्व तैयारियों को लेकर DM डा. आशीष चौहान ने की बैठक
Pithoragarh: DM Dr. Ashish Chauhan held a meeting regarding the pre-preparations for the 3-day Mostmanu Fair

Pithoragarh: DM Dr. Ashish Chauhan held a meeting regarding the pre-preparations for the 3-day Mostmanu Fair
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : 31 अगस्त से 2 सितंबर, 2022 तक आयोजित होने वाले 3 दिवसीय मोस्टमानु मेले की पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान द्वारा जिला कार्यालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में पहुंचे मुख्य संयोजक मोस्टामानू मेला/महोत्सव समिति के सभी सदस्यों का डीएम द्वारा स्वागत किया गया।
दुखद: ITBP बस हादसा! पिथौरागढ़ का जवान शहीद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी द्वारा नोडल नामित करते हुए मेले में कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य विभाग, विकास प्रदर्शनी आदि अन्य विभागीय स्टॉल लगाकर आम-जन को विभागीय जानकारी उपलब्ध कराएंगे साथ ही मेले में चिकित्सा शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए।
माटी पहचान आधिकारिक टीज़र: उत्तराखंडी फीचर फिल्म
मोस्टामानु मेले/महोत्सव के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा पिटकुल विद्युत आपूर्ति, नगर पालिका साफ-सफाई की व्यवस्था करेंगे और पुलिस मेले में शांति व्यवस्था बनाएगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक दलों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा। मेले में एल्कोमीटर सहित नशा चेकिंग टीम रहेगी और मंदिर परिसर में हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
38 साल बाद सियाचिन से लौटा देश के लिए शहीद हुए चंद्रशेखर हरबोला का शव
मंदिर परिसर में खराब पड़ी सोलर लाइट को नगर पालिका से ठीक कराने के साथ ही नगरपालिका के माध्यम से मंदिर परिसर के उपयोगार्थ हेतु एक बड़ी लाइट उपलब्ध कराने के निर्देश का दिये गये। मंच प्रबंधन कक्ष की क्षतिग्रस्त छत और मंदिर परिषद का निरीक्षण करने के निर्देश एसडीएम सुंदर सिंह तोमर को दिए इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी को मेले का लाइव टेलीकास्ट, सिमलगैर स्थित एलईडी में कराने के निर्देश दिए।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने IAS अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल
मंदिर परिसर के आसपास के क्षेत्र में रोड किनारे उगी झाड़ियों को काटाने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा। मेले के अवसर पर जनता को बाघ के हमले से बचाने के लिए वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम आपसी समन्वय से कार्य करेंगी। मेले से पूर्व एवं मेले के उपरांत मंदिर परिसर की साफ-सफाई का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
उत्तराखंड में भारी बारिश का Yellow अलर्ट जारी! रहिए सतर्क
जिलाधिकारी द्वारा मोस्टामानूं मेले के अवसर पर जनपद से सटे नेपाल राष्ट्र के बैतडी़, झुलाघाट व दार्चुला के नगर अध्यक्ष और व्यापारियों को मेले में आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया, जिससे दोनों राष्ट्रों के आपसी समन्वय को बढ़ावा मिले।
शिल्पा शेट्टी को लेकर आई बुरी ख़बर! हालत नाज़ुक
बैठक में आए मोस्टामानु मेला समिति के सदस्यों से मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के साथ मेले में लगी दुकानों पर थीम बैनर लगाने की बात भी कही। बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी और मोस्ट मोनू मेला समिति से प्रकाश जोशी कैप्टन दीवान सिंह बल दिया नारायण दत्त कांडपाल कैप्टन सुरेंद्र सिंह कैप्टन मिलाप सिंह बिष्ट पंकज बिष्ट पूरन चंद पाटनी गोविंद सिंह बिष्ट चंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी,
पिथौरागढ़ ।