उत्तराखंड: नैनी झील में मिले शव की हुई शिनाख्त
बृहस्पतिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ठंडी सड़क के पास लोगों ने कमला का शव झील देखा। जिसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी गई।

नैनीझील में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उत्तराखंड की नैनीझील में आज सवेरे मिला शव पी.एम.मोदी के साथ योग में भाग लेने वाली दीपा की माँ कमला का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कमला अपनी बीमारी से त्रस्त हो गई थी जिसके कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठाया नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर के समीप आज सवेरे मिले महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी थी। सोशल मीडिया में तस्वीर जारी होने के बाद महिला की पहचान कृष्णापुर निवासी कमला के रूप में हुई ।
Video वायरल: जान बख्शने को गिड़गिड़ाती रही महिला
सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले ठंडी सड़क की तरफ गए लोगों ने महिला का शव झील में देखा। इसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: निकेतन से अस्पताल लाई गई लड़की लापता
एसएसआई दीपक बिष्ट के अनुसार शव की शिनाख्त कमला पत्नी किशन गिरी निवासी कृष्णापुर के रूप में हुई है। कमला के पति किशन गिरी हाईकोर्ट महाअधिवक्ता कार्यालय में माली के पद पर कार्यरत हैं। वहीं तीन बेटियों में सबसे छोटी दीपा गिरी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ योग करने के बाद चर्चा में आई थी।
बताया जा रहा है कमला बीती बुधवार को करीब 3 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में गई थी। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके पति किशन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कमला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सोशल मीडिया में तस्वीर जारी होने के बाद महिला की पहचान कृष्णापुर निवासी कमला के रूप में हुई ।
ब्रेकिंग: CM धामी ने PM मोदी से की भेंट! इन बड़े मुद्दो पर की यह मांग
कमला, उसी दीपा की माँ है जिसने 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया था। कमला और उनका परिवार इनदिनों नैनीताल के बाहरी कृष्णापुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था ।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: अफसर ने किए ट्रांसफर! मंत्री ने किया निरस्त, आदेश
इधर बृहस्पतिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ठंडी सड़क के पास लोगों ने कमला का शव झील देखा। जिसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।