Big news: Congress high command gave big responsibility to these leaders for Rajya Sabha elections
BJP का बड़ा एक्शन! प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 6 वर्ष के लिए किया सस्पेंड
उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अपने पांच अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया है। खड़गे के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं।
हादसा: दुर्घटनाग्रस्त हुई HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव की कार
इसी क्रम में पवन कुमार बंसल और टीएस सिंह देव को राजस्थान का पर्यवेक्षक तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को हरियाणा का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन दिनों कांग्रेस में राज्यसभा चुनावों के लेकर काफी खींचतान मची हुई है।
देहरादून: डॉगी पालने के हैं शौकीन तो पढ़ें यह खबर
अंतर्कलह का आलम ऐसा है कि हरियाणा कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर मीडिया में तंज कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा और पार्टी के नाराज विधायक कुलदीप बिश्नोई एक दूसरे पर लगातार छींटाकशी कर रहे हैं।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड STF की नकली दवा बनाने वाली कंपनी पर रेड!
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा पार्टी के साथ नहीं है उनको कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए तो वहीं बिश्नोई ने खुद को जन्मजात कांग्रेसी बता कर हुड्डा पर पलटवार किया।