उत्तराखंड

लालकुआं: झोपड़ी में मोमबत्ती से लगी आग! हजारों का सामान जलकर राख

lalkuan-candle-fired-in-the-hut-thousands-of-goods-burnt-to-ashes

Uttarakhand: Meteorological Department issued Yellow Alert

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट समीप झोपड़पट्टी निवासी विद्यार्थी सिंह की झोपड़ी में देर रात मोमबत्ती से आग लग गई जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय घर से सभी सदस्य सो रहे थे।

Big Breaking: चंपावत उपचुनाव में हुई CM धामी की जीत

यहां मिली जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट समीप झोपड़पट्टी निवासी विद्यार्थी सिंह पुत्र राम प्रसाद कि झोपड़ी में गुरुवार रात लगभग 12 बजे मोमबत्ती से आग लग गई जब आग लपटें बाहर निकलने लगीं तब जाकर परीजनों की नींद खुली शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक झोपड़ी मे रखे 15 हजार रुपए कि नगदी इनवर्टर ,कपड़ें ,राशन सहित 65 हजार रूपये का सामान जलकर राख हो गया ।

DIG नगन्याल ने लिया चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायज़ा! दिए आवश्यक निर्देश

इधर पीड़ित विद्यार्थी सिंह ने बताया कि आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया अब परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा पीड़ित विद्यार्थी सिंह ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।​​​​​
वही तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय पटवारी मनोज रावत को भेज दिया है क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। इधर युवा भाजपा नेता विपिन राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button