उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

Breaking! चंपावत उपचुनाव मतगणना: 10 चरण संपन्न, देखिये आंकड़े

breaking-champawat-by-election-vote-counting-9th-round-concluded

Report/ Mukesh Kumar:

Big News: CM धामी का पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे मामले में बड़ा बयान

उत्तराखंड : चम्पावत उपचुनाव में वोटों की मतगणना शुरू हो गई है अभी तक आ रहे आंकड़ों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित लग रही है पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 165 वोट ही मिले हैं वही दूसरे राउंड की काउंटिंग जी पूरी होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी लगभग 7000 वोटों से आगे निकल चुके हैं।

दसवें चरण के बाद भाजपा के धामी 40 हजार से अधिक वोटों से आगे ।

दसवें चरण तक कुल मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -2189

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 42573

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 324

निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 313

नोटा को250मत प्राप्त हुए

रेलवे अपडेट: काठगोदाम से सप्ताह में 5 दिन चलेगी यह ट्रेन

11वें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -2508
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 48841
सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को 373 निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 357
और नोटा को300मत प्राप्त हुए

13वें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -3147
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268
सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399
और नोटा को372मत प्राप्त हुए

अपडेट –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सातवें राउंड के बाद जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने सातवें राउंड तक 25 हजार मतों से बढ़त बनाए ली अमथी। मुख्‍यमंत्री श्री धामी को 25219 मत मिल गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोङी अत्यधिक पीछे चली गई हैं। उन्हें मात्र 1276 वोट मिले हैं। मनोज कुमार भट्ट को 232 और हिमांशु गहतोङी को 221मत मिले हैं।

अपडेट-
नवें चरण की मदन भी हुई पूरी सीएम धामी ने लगभग 34000 वोटों की बढ़त बना ली है

नौवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -1873
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282
नोटा को 220मत प्राप्त हुए

दसवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -2189
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 42573
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 324
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 313
नोटा को250मत प्राप्त हुए।

 

नवें राउंड की काउंटिंग पूरी, सीएम धामी की बढ़त 33,966 हुई

नवें राउंड की काउंटिंग संपन्न. सीएम धामी को मिले 35,839 वोट. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मिले 1873 वोट.

नौवें चरण तक कुल मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -1873

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307

निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282

नोटा को 220मत प्राप्त हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button