दरोगा जी को वकील साहब से भिड़ंत पड़ी भारी! SSP ने की ये कार्यवाही

lalkuan-the-inspector-ji-had-a-big-fight-with-the-lawyer
बड़ी खबर: राशन कार्ड धारकों की चमकी किस्मत! जल्द देखें..
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी इंचार्ज और वकील के बीच बीते दिनों हुए विवाद बढ़ता जा रहा था ऐसे में वकीलों में भारी रोष और दरोगा के बीच हुई मारपीट की ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा था।
Big News: उत्तराखंड सचिवालय में इन अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी! देखिए
ऐसे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी को बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज से हटाकर थाना बनभूलपुरा अटैच कर दिया गया है। बरहाल इस पूरे मामले में का गाज बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज पर गिरी है।
बड़ी ख़बर: CM पुष्कर धामी ने ली टाॅप लेवल ब्यूरोक्रेट्स की बैठक
बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पहले वकील डीएस जोशी और पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य तीन पुलिसकर्मियों द्वारा जमीन विवाद मामले में वकील के साथ मारपीट कर दी गई थी। पूरे मामले का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।
मौसम अपडेट: आज उत्तराखंड के इन जिलों में रहें सतर्क
वकीलों ने इस घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऐसे में एसएसपी ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी मनोज चौधरी को चौकी से हटाकर वनभूलपुरा थाने से अटैच कर दिया है।
एक्शन में CS! केदारनाथ-बद्रीनाथ में चल रहे कार्यों को लेकर दिए ये ज़रूरी निर्देश
वहीं वकील पुलिस से साथी वकील के साथ हुई मारपीट के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने पहले ही वकील के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।