
breaking-police-arrested-congressmen-carrying-black-flags-to-protest-against-cm-dhami
बड़ी खबर: इस IAS अधिकारी को उत्तराखंड शासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट मुकेश कुमार: यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में दर्जनों काग्रेस कार्यकर्ता सीएम के हल्द्वानी आगमन का काले झंडे के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई।
दरोगा जी को वकील साहब से भिड़ंत पड़ी भारी! SSP ने की ये कार्यवाही
काग्रेस कार्यकर्ता यूथ महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में आईएसबीटी के निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को तत्काल चालू करने रिंग रोड का निर्माण युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने बदहाल सड़के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
बिन्दुखत्ता: अज्ञात कारणों के चलते 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त
इस मौके पर यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ प्रदेश की धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है युवा रोजगार के लिये भटक रहे धामी जी उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने में व्यस्त रहे।
बड़ी खबर: इस IAS अधिकारी को उत्तराखंड शासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी
जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुऐ आईएसबीटी रिंग रोड स्टेडियम को आधर में लटका दिया जिससे जनता में प्रदेश सरकार पर गहरा रोष व्याप्त है। जब भी जनता की आवाज उठाई जाती है सरकार पुलिस को आगे कर जनता की आवाज दबा रही है जिसका यूथ कांग्रेस उग्र विरोध करेगा।
मौसम अपडेट: आज उत्तराखंड के इन जिलों में रहें सतर्क
जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया
हिमान्शु गाँधी व कांग्रेस नेत्री दीपा खत्री ने कहा आम जनता मंहगाई बेरोजगारी की वजह से आपने जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रही है। सरकारी विभागों में रिश्वत खोरी चरम पर है।
विरोध प्रदर्शन में पंकज कश्यप सहिल राज सचिन राठौर दीपा खत्री हैप्पी माहेश्वरी हर्ष प्रसाद हिमांशु गाँधी नन्दनी खत्री शिवकुमार कैलाश कोहली नन्हे कशयप समेत अन्य काग्रेसी मैजूद थे।