बिन्दुखत्ता: अज्ञात कारणों के चलते 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त
Bindukhatta: Due to unknown reasons, 13 year old boy ended his life by hanging

Bindukhatta: Due to unknown reasons, 13 year old boy ended his life by hanging
दरोगा जी को वकील साहब से भिड़ंत पड़ी भारी! SSP ने की ये कार्यवाही
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट। बिन्दुखत्ता में अज्ञात कारणों के चलते 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के संजय नगर तृतीय निवासी राजेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार ने बुधवार की प्रातः 9 बजे लगभग फांसी लगा ली। साहिल पुराना बिन्दुखेड़ा राजकीय इण्टर कालेज में 9वीं का छात्र था।
बड़ी खबर: इस IAS अधिकारी को उत्तराखंड शासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी
परिजनों ने बताया कि प्रातः दादी ने किसी बात को लेकर साहिल को डांट लगायी थी जिसके बाद उक्त बालक ने अपने किचन में रस्सी डाल कर फांसी लगा ली। साहिल के छोटे भाई ने भाई को लटके हुए देखा तो उसने परिजनों को बताया तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों के हाथ-फॉव फूल गये उन्होंने आनन-फानन में रस्सी काटी और बालक को लेकर हल्द्वानी सुशीला तिवारी ले गये जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
शव का पंचनामा भर कर हल्द्वानी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया देर सांय तक शव का अंतिम संस्कार किया गया। उक्त घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि उक्त बालक की माता का 3 वर्ष पूर्व डिलीवरी के समय मौत हो गयी थी। बालक के पीछे दो भाई व दो बहनें है।