उत्तराखंड

महानगर अध्यक्ष नें मण्डल में बूथ सत्यापन के कार्य की समिक्षा की

बैठक मेें चर्चा करते हुये महानगर अध्यक्ष नें मण्डल में बूथ सत्यापन के कार्य की समिक्षा की और दोनों मण्डलों के अध्यक्षों को निर्देशित कर कहा की संगठन के कार्याें को समय पर सम्पर्ण करनें चाहिये

Metropolitan President reviewed the work of booth verification in Mandal

आज भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल धर्मपुर विधानसभा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल व राजपुर विधानसभा के करनपुर मण्डल की संगठनात्मक कार्याें की समिक्षा एवं आगामी होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई।

BJP को बड़ा झटका, शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय की कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप ने छोड़ी ABVP 

बैठक मेें चर्चा करते हुये महानगर अध्यक्ष नें मण्डल में बूथ सत्यापन के कार्य की समिक्षा की और दोनों मण्डलों के अध्यक्षों को निर्देशित कर कहा की संगठन के कार्याें को समय पर सम्पर्ण करनें चाहिये ताकि संगठन का कार्य सुचारू रूप से हो सके।

ब्रेकिंग : इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल! आदेश

आगामी होने वाला कार्यक्रम दिनांक 09 से 30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान जोकि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों एवं अन्य सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज लगानें का कार्य करेंगे।

ब्रेकिंग : इस चौकी प्रभारी पर गिरी गाज! SSP ने किया लाइन हाजिर

बैठक में बूथ सत्यापन महानगर प्रभारी विजेन्द्र थपलियाल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के अध्यक्ष जगदीश भद्री, मण्डल प्रभारी विमल उनियाल, मोेहन जोशी, कमल राठौर, कुमार भास्कर, मधू व्यास, सविता चौहान, पवन कुमार करनपुर नगर मण्डल प्रभारी संकेत नौटियाल व मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा, महामंत्री सौरव शर्मा, राजीव पासी, मदन मोहन नेगी, अनिल सिंह, गीता रावत, मनोज पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button