बिल्ली की चाल! जवाब में छिपा है आपकी ज़िंदगी का बड़ा सच

ऑप्टिकल एल्यूज़न यूं तो नज़रों का धोखा है, जो कहीं सही दिखाई देता है तो कहीं गलत। हालांकि इस तरह के एल्यूज़न दिमाग की जितनी मशक्कत होते हैं, उतना ही आपकी पर्सनालिटी की परतें खोलने वाले होते हैं। एक ऐसा ही ऑप्टिकल एल्यूज़न इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड: कौन बनेगा प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष? चर्चा में यह नाम
बिल्ली और सीढ़ी की इस तस्वीर को देखते ही आपके दिमाग का दरवाज़ा खुल जाएगा। आप इसे देखने के बाद बिल्ली को चढ़ता देखते हैं या उतरता, ये साफ तौर पर आपके स्टेट ऑफ माइंड पर निर्भर करता है। ग्रे कलर की इस इमेज में एक-एक चीज़ इस तरह बनाई गई है कि ये आपके दिमाग को झन्ना देगी। आप भी एक बार कोशिश करके देखिए कि आखिर बिल्ली चढ़ती दिखती है या फिर उतरती।
ब्रेकिंग: CM पद की दावेदारी पर त्रिवेंद्र ने दिया ये बयान
इस दिलचस्प पहली को The Minds Journal की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें एक बिल्ली सीढ़ियों पर जा रही है। आप इसे कुछ भी कह सकते हैं – बिल्ली या तो ऊपर की ओर से जा रही है या नीचे की ओर जा रही है। आप जो भी सोचेंगे, वो आपके दिमाग का नज़रिया दिखाने वाला होगा। बहुत से लोगों ने इस तस्वीर को देखकर दिमागी मशक्कत की। फेसबुक पर तो लोग इस मुद्दे पर काफी बंटे हुए दिखे। आप भी ज़रूर ध्यान से देखिए कि बिल्ली आखिर जा कहां रही है?
ब्रेकिंग: CM की रेस में कौन? इन नामों से सियासी गलियारों में हलचल
अब जानिए टेस्ट का रिजल्ट
बिल्ली के अनोखे भ्रम में अगर आपको बिल्ली ऊपर की ओर सीढ़ियों पर आती दिख रही है, तो ज़िंदगी के लिए आप आशावादी रवैया लेकर चलते हैं। आप कहीं भी उन्नति और प्रगति के चांस ढूंढ सकते हैं। माइंड जर्नल के आर्टिकल के मुताबिक आपका दिमाग ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए ही बना है। आप एक बेहतर इंसान हैं।
वहीं बिल्ली अगर आपको नीचे जाती दिख रही है तो आप निराशावादी दृष्टिकोण लेकर चलने वाले शख्स हैं। हो सकता है कि ये आपकी ज़िंदगी के अनुभवों की वजह से हो, लेकिन आप ज़िंदगी के नकारात्मक पहलू को देखते हैं। आप किसी पर जल्दी भरोसा नहीं करते और आपको कोई जल्दी धोखा भी नहीं दे सकता।