भाईचारा एकता मंच के पंतनगर सिलाई सेंटर को गौरी ने दी सिलाई मशीन
आपको बताते चलें कि भाईचारा एकता मंच द्वारा इस वर्ष 2 दर्जन से अधिक सिलाई सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है ।

Gauri gave sewing machine to Pantnagar sewing center of Bhaichara Ekta Manch
रुद्रपुर से गौरव गुप्ता : पार्षद सुरेश गौरी के सहयोग से भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित पंतनगर के सिलाई सेंटर को एक सिलाई मशीन दी गई ।संगठन के पदाधिकारियों ने पंतनगर सिलाई सेंटर की संचालिका नीरू मिश्रा को कार्यालय में सिलाई मशीन सौपीं।
Breaking: Government will take possession of this disputed land! issued orders
आपको बताते चलें कि भाईचारा एकता मंच द्वारा इस वर्ष 2 दर्जन से अधिक सिलाई सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है ।वर्तमान में भाईचारा एकता मंच के खेड़ा, प्रीत विहार व पंतनगर में सिलाई सेंटर संचालित है ।शीघ्र ही ट्रांजिट कैंप में भी सिलाई सेंटर शुरू कर दिया जाएगा।
ब्रेकिंग : युवा हो जाएं तैयार! अब इस विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती
इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच की महिला पदाधिकारियों में रेनू जुनेजा, सुमन पन्त ,शीला चौधरी, गीता देवी, आचरण सक्सेना ,भावना सक्सेना, ममता श्रीवास्तव, ज्योति दास ,पिंकी साहनी सुशीला देवी आदि मौजूद थे।
Big news: Heavy rain alert in these districts today