
देहरादूनः देहरादून. उत्तराखंड में आसमान और हवाओं से कड़ाके की सर्दी ही बह रही है। तो मौसम विभाग कह रहा है कि अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है। इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इसी के तहत आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
एक्सक्लूसिव वीडियो हनुमानचट्टी
चमोली। तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी होने से निचले इलाकों मैं ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी होने के बाद बद्रीनाथ, हनुमानचट्टी मंदिर परिषर बर्फ़ से ढक गया है। हनुमान चट्टी मंदिर के चारो तरफ बर्फ़ की चादर बिछ गई है। बर्फबारी के चलते लोगो का जीना दुश्वार हो गया हैं।
मसूरी: स्कूल की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है। 2,000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।
ब्रेकिंग:..तो इस जिले में फिर रहेगा BJP का दबदबा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जताते हुए चेतावनी जारी की है कि देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं शीत लहर की संभावना है।
हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर हादसा: डिवाइडर से टकराई कार! घायल दंपत्ति बेहोश
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 15°C तथा 9°C के बराबर रहेंगे।
बड़ी ख़बर: CM धामी ने हरीश रावत पर कसा तंज! किया ये दावा..