उत्तराखंड

मसूरी: IDH बिल्डिंग के समीप कूड़ा डंपिंग जोन में लगे कूड़े के पहाड़

Mussoorie: Mountains of garbage in the garbage dumping zone near IDH building!

रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी: महामारी का खतरा! आई डी एच बिल्डिंग के समीप कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़े के पहाड़ लगे हैं लगभग एक माह का एकत्रित कूड़ा यहां पड़ा हुआ है जिससे महामारी का खतरा बढ़ गया है साथ ही आसपास रहने वाले लोगों का दुर्गंध के चलते जीना दूभर हो गया है ।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे: सुनें CM धामी का बयान

बताते चलें कि पर्यटन नगरी मसूरी में प्रतिदिन 15 टन कूड़ा एकत्रित होता है जिसे प्रतिदिन शीशम बाड़ा डंपिंग जोन देहरादून ले जाया जाता था लेकिन नगर निगम देहरादून द्वारा रोक लगाने के बाद 1 महीने तक मसूरी के एकत्रित कूड़े को डंपिंग जोन पर ही रखा गया है जिससे वहां पर कूड़े के अंबार लग गए हैं लगभग साढ़े चार सौ टन कूड़ा यहां पर पड़ा है लेकिन इसे वहां से हटाया नहीं गया है जिससे यहां पर आम लोगों का चलना दूभर हो गया है।

Breaking: CM धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण..

साथी महामारी का खतरा बढ़ गया है और यहां रह रहे स्थानीय लोगों में बीमारियां बढ़ने का खतरा बढ़ गया है जहां इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है वहीं यहां से आने जाने वाले लोग भी दुर्गंध के कारण इस रास्ते से जाने से बचने का प्रयास कर रहे हैं ।

उत्तराखंड! मौसम अपडेेट: भारी वर्षा की चेतावनी! रेड अलर्ट जारी

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी राजेश नैथानी ने बताया कि वहां पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की महामारी ना हो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यहां का कूड़ा अन्य डंपिंग जोन में भेज दिया जाएगा जिसके लिए एक कंपनी से वार्ता भी की जा रही है।

बड़ी अपडेट: मिल गये चम्पावत SDM! यहां कर रहे थे आराम

नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आभास सिंह ने बताया कि नगर पालिका प्रयास कर रही है कि शीघ्र ही यह स्थान खाली किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार से लोगों को परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि यहां पर रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है और 6 माह के भीतर यहां पर प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा जिससे यहीं पर कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button