
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पहाड़ो की रानी मसूरी में जहां एक ओर बारिश व बर्फबारी हो रही है वहीं मसूरी विधानसभा कॉंग्रेस प्रतियासी गोदावरी थापली को टिकट मिलने पर कॉंग्रेस जनों में उत्साह की लहर उस वक्त देखने को मिली जब गोदावरी थापली मसूरी पहुँची।
मसूरी पहुँचने पर यहाँ भगतसिंह चौक पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व मिठाई बांट कर उनका जोर दार स्वागत किया गया इसके पष्चात कॉंग्रेस भवन में भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया व संकल्प लिया कि कॉंग्रेस एक जुटता के साथ चुनाव लड़ेगी ओर कॉंग्रेस प्रत्याशि को विजयी बनायेगी ।
ब्रेकिंग देहरादून: जानिए क्यों BJP ने तैनात किए बाउंसर.? ऐसा भी क्या डर
गोदावरि थापली ने टिकट मिलने पर कॉंग्रेस आलाकमान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरहं से कॉंग्रेस ने दूसरी बार उनको टिकट दे कर विशवास जताया है वह जीत कर कॉंग्रेस के विशवास को मजबूत बनाते हुवे मसूरी विधानसभा की भगोलिक स्तिथि को को देखते हुवे क्षेत्र का विकास करेंगी उन्होंने विधायक गणेश जोशी पर तंज कसते हुवे कहा कि वे कोरी घोषणाएं नही करेंगी विकास कर कर दिखायेंगी उन्होंने यह भी स्पस्ट किया कि कॉंग्रेस एक जुट है और एक जुट रहेगी ।
Politics: मुखड़े पर मुखड़े बदलना BJP की फ़ितरत! जानें किसने कहा.?