अपराधउत्तराखंड

देहरादून : 5 लाख की चरस के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करते हुए चरस की बड़ी खेप बरामद

देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व में रह चुका मर्चेंट नेवी कर्मी पांच लाख की चरस के साथ ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उत्तराखंड में ड्रग्स की तस्करी तेजी से बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश से सटे होने कारण तस्कर यूपी से कम दाम में ड्रग्स लाकर उत्तराखंड में महंगे दाम में बेच रहे हैं।

Shocking : 14 साल की छात्रा के गुस्से ने ली 20 लोगों की जान

देहरादून की रायपुर पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करते हुए चरस की बड़ी खेप बरामद की है। खास बात ये है कि ड्रग पेडलर पूर्व में मर्चेंट नेवी कर्मी रह चुका है। उत्तराखंड में ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किलो चरस के साथ एक ड्रग पेडलर को रायपुर रोड गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया है। चरस की कीमत पांच लाख रुपए बचाई जा रही है।

ब्रेकिंग : पूरे उत्तराखंड में RTI पर एक और बड़ा खुलासा! पढ़ें 75 पेज..

पुलिस के मुताबिक, ड्रग पेडलर आदर्श कुमार साल 2017 तक करौवली अकॉर्डशिप मैनेजमेंट कंपनी मुंबई में मर्चेंट नेवी में था। लेकिन चोट लगने के बाद वह बाहर हो गया। इसके बाद आरोपी आदर्श ने खुद की ट्रैवलिंग गाइड की कंपनी ZEEL ADVENTURE (जील एडवेंचर) बनाई।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : सेल्फी ने ले ली जान! दर्दनाक मौत! परिजनों में कोहराम

बताया कि कंपनी के माध्यम से आदर्श पर्यटकों को ऋषिकेश व उत्तरकाशी टैक्सी उपलब्ध कराकर कमीशन एजेंट के रूप में रुपए कमाने लगा! टूरिस्ट गाइड के रूप में कार्य करते हुए वह नशे का आदी हो गया। इस बीच आदर्श की एक लड़की से दोस्ती हो गई और खर्चे पूरे करने के लिए टूरिस्ट गाइड के रूप में चरस की तस्करी भी करने लगा।

ऐश्वर्या के साथ शादी के सालों बाद अभिषेक बच्चन ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, पुलिस ने बताया कि आदर्श 28 मई को यूपी के सहारनपुर के मिर्जापुर गांव से एक किलो चरस लाया और उसे रायपुर क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई।

आपको बता दें कि पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी आदर्श कुमार निवासी हाथीबड़कला देहरादून को एक किलो चरस के साथ रायपुर रोड गुरुद्वारा के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button