बिग ब्रेकिंग: पुलिस से भी तेज़ निकले यह इंस्पेक्टर! 1 घंटे में किया खुलासा
पुलिस से भी तेज़ निकले यह इंस्पेक्टर! एक घण्टे में किया मामले का खुलासा

डोईवाला (आशीष यादव)- डोईवाला से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नेशनल हाईवे के पास कूड़ा कचरा डाला हुआ था उस पर तुरंत एक्शन लिया गया है। जिसका तत्काल ही 1 घंटे के अंदर असर दिखाई दिया।
डोईवाला जौलीग्रांट नेशनल हाईवे के पास बीती रात अज्ञात द्वारा बड़ी मात्रा में कचरा डाला गया था, जब जानकारी नगर पालिका को लगी मौके पर नगर पालिका सफाई निरीक्षक पहुंचे। कर्मचारियों द्वारा कूड़े के ढेर को उठाया गया। जिसके बाद नगर पालिका के सेनेट्री इंस्पेक्टर एक्शन मोड़ में आये, ओर मामले की जांच शुरू की।
मात्र एक घण्टे में खुलासा करते हुए बताया कि भानियावाला दुर्गा चौक निवासी संजय बिज्लवाण द्वारा नेशनल हाइवे के करीब कचरा डाला गया है, ओर पालिका द्वारा पांच हजार का जुर्माना काट बड़ी कार्यवाही की गई है। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्वछता का ध्यान रखें, ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सकें।