उत्तराखंड: विद्यालय में पके भोजन को लेकर अग्रिम आदेश तक लगी रोक
The students will cooperate with the institution in following the sanitization and other covid protocols of the students.

देहरादून- सचिव विद्यालयी शिक्षा डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के संचालन सम्बन्धी आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें : जानें पंजाब UP उत्तराखंड में कौन है पसंदीदा मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड को जारी आदेश में बताया कि विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) की वर्तमान व्यवस्था जिसके अन्तर्गत कि बच्चों को खाद्यान्न/मध्यान्ह भोजन सामग्री वितरित की जा रही है।
यह भी पढ़ें :बड़ी ख़बर: CM धामी का हरीश रावत पर बड़ा हमला! सुनिए जुबानी
यथावत रखते हुए विद्यालयों में पका-पकाया भोजन अग्रिम आदेशों तक उपलब्ध न कराया जाये। परन्तु भोजन माता नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होंगी। छात्र छात्राओं के सैनेटाईजेशन व अन्य कोविड प्रोटकाल के पालन में संस्था का सहयोग करेंगी।
यह भी पढ़ें : सुबोध उनियाल ने की पूर्व CM हरीश से सन्यास लेने की मांग