
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: विधायक नवीन दुमका के प्रयासों से लाल कुआं विधानसभा में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन सुधर रहा है। विधायक नवीन दुमका के प्रयासों से एक और बड़ी उपलब्धि विधानसभा क्षेत्र को प्राप्त हुई है। जिसमें 2 विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु धन आवंटन किए जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
विधायक नवीन दुमका ने बताया कि जीआईसी खुरियखत्ता बिन्दुखत्ता में भवन निर्माण के लिए 64.50 लाख अवमुक्त हुए हैं। जबकि जीजीआईसी चोरगलिया के लिए एक करोड़ ₹5 लाख भवन निर्माण के लिए अवमुक्त किए गए हैं।
शिक्षा के स्तर में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए अत्याधुनिक भवन निर्माण की दशा में शासन द्वारा अवमुक्त किए गए बजट पर विधायक नवीन दुमका ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तथा स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बधाई दी है।