दिवाली से पहले महंगाई का झटका! देखिए इतने बढ़े LPG के दाम
हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रो-डीजल की कीमतों के बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की खबर सामने आ रही है.

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है और दिवाली से पहले लोगों पर एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. नवंबर महीने के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम बढ़ा दिए हैं और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि राहत की बात है कि बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
266 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियाल गैस सिलेंडर की कीमत 2000.5 रुपये हो गई है, जो इससे पहले 1734.5 रुपये थी. वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम के कमर्शियाल गैस सिलेंडर के लिए 1950 रुपये खर्च करने होंगे. कोलकाता में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है, जबकि चेन्नई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 2133 रुपये में मिलेगा.
इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भी दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.5 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये हो गई हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 110.15 और डीजल 101.56 रुपये, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.