उत्तराखंड
सनातन एकता की मिसाल: 1 जनवरी को मां मणी माई मंदिर में भव्य भंडारा

जय माता दी देहरादून मां मणी माई मंदिर में 1 जनवरी 2026 को वार्ड 48 बद्रीश कॉलोनी तथा वार्ड 29 लास्ट तेग बहादुर रोड के युवा साथियों द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें आप सभी लोग आमंत्रित हैं युवा साथियों के प्रमुख नाम है राहुल चरण महेश राणा जी बलदेव सिंह रावत जी संजय उनियाल जी सजवान संतोष बहुगुणा जी संतोष सुंदर्याल नितिन उपाध्याय बिट्टू भाई दीप चरण जी भरत सिंह कैतुरा जयदीप सिंह नेगी , राजेंद्र प्रसाद राणा रामपाल पुंडीर जेपी जुयाल, नवीन चौधरी सुनील कश्यप सुमित आदि कहीं युवा शक्तियों या भव्य आयोजन माता रानी की कृपा से सुनिश्चित हुआ है जिसके मुख्य संयोजक संतोष कुमार नौटियाल समाजसेवी है बाकी सभी युवा शक्तियों का सहयोग इसमें बहुत जरूरी है सबसे पहले सनातन धर्म उसके बाद जात-पात जयदेव भूमी जय उत्तराखंड जय भारत



