फिटनेस फिस पूर्व भांति होने पर वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री धामी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी ने जताया आभार

फिटनेस फिस पूर्व भांति होने पर वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी ने जताया आभार।
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता।
लालकुआँ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा गौला व नधौर नदी लगे हजारों वाहन की फिटनेस फीस को पूर्व की भांति (पहले के स्तर पर) रखने के लिए निर्णय पर आज लालकुआँ क्षेत्र के दर्जनों वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी खनन सचिव बृजेश कुमार संत, खनन निदेशक राजपाल लेखा का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा नेता दिपेन्द्र कोश्यारी जिंदाबाद के नारे लगाये।
बताते चले कि गौला और नन्धौर नदी में खनन में लगे 15 वर्ष पुराने वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी के खिलाफ वाहन स्वामियों ने पिछले लम्बे समय से आदोंलित थे।
वाहन स्वामियों का आरोप था कि शासन ने 1800 रूपये लगने वाली फिटनेस फिस को बढ़कर 18000 हजार रुपये कर दिया तथा बढ़ी हुई फिटनेस फिस से वाहन स्वामियों के आगे रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई फिटनेस फिस को कम करने की मांग को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से भी मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करते हुए ज्ञापन सौंपा लेकिन विधायक द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जिसके बाद उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी के आगे अपनी समस्या रखी जिसके बाद दिपेन्द्र कोश्यारी के उन्हें तुरंत ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया और सभी वाहन स्वामियों की मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से काराई जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हमारी समास्याओं को सूना और तत्काल खनन सचिव को फिटनेस फिस को एक वर्ष के लिए स्थगित करने की आदेश दिये है। जिसका आदेश उन्हें मिल गया है।
उन्होंने गौला और नंधौर नदियों में लगे वाहनों की फिटनेस शुल्क में हुई बढ़ोतरी को उत्तराखंड सरकार द्वारा एक वर्ष के लिए स्थगित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी खनन सचिव बृजेश कुमार संत, खनन निदेशक राजपाल लेखा का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर शांतिपूरी खनन निकासी गेट के अध्यक्ष कविंन्द्र कोरंगा , लालकुआँ खनन गेट निकासी पंकज दानू,बिरेन्द्र गडिया , बलवान बोरा, प्रकाश दानू, तारा सिंह नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।



