दुर्गम मध्यमहेश्वर ट्रैक पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज—हेलीकॉप्टर व ड्रोन से सघन तलाशी

- मध्यमहेश्वर ट्रेक पर लापता ट्रेकर की खोज तेज..
हेलीकॉप्टर, ड्रोन व रेस्क्यू टीमें युद्धस्तर पर जुटीं,
हरीश चन्द्र
पुलिस, SDRF, DDRF की संयुक्त कार्रवाई जारी, कठिन भू–भाग में की जा रही है सघन तलाशी..
प्रसिद्ध मध्यमहेश्वर पैदल ट्रेक पर लापता हुए युवक की तलाश हेतु पुलिस, SDRF, DDRF एवं अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बीते 10 नवम्बर 2025 की रात्रि लगभग 10:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग को सूचना मिली कि ट्रेकिंग के लिए गए 08 सदस्यों के दल में से एक ट्रेकर वासू फरासी (उम्र 22 वर्ष), निवासी — डाडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून अपने साथियों से बिछड़ गया है और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
आपदा परिचालन केन्द्र, रुद्रप्रयाग द्वारा घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक रांसी, SDRF, DDRF एवं पुलिस टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया। सभी टीमें रात में ही ट्रेक पर रवाना हो गईं और खोज अभियान प्रारंभ कर दिया गया।
हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए कठिन क्षेत्र में सघन खोज..
पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्र को देखते हुए सर्च ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने हेतु हेलीकॉप्टर से हवाई तलाशी तथा ड्रोन के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण किया रहा है वहीं पैदल टीमें द्वारा ट्रेल एवं आसपास के क्षेत्रों की सघन कॉम्बिंग निरंतर की जा रही है। टीमों द्वारा मौसम और भू–भाग की चुनौतियों के बावजूद बिना किसी व्यवधान के खोज अभियान जारी है।
संयुक्त रेस्क्यू टीमें लगातार अभियान में जुटी-
वर्तमान में SDRF, DDRF, पुलिस, ड्रोन टीम सहित सभी इकाइयाँ मौके पर डटी हुई हैं तथा गुमशुदा युवक तक जल्द पहुंचने हेतु प्रयासों को और तेज किया जा रहा है।



