लिंगदोह नियमावली के अनुरूप कानून और अनुशासन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी: एस एस भंडारी

लिंगदोह नियमावली के अनुरूप कानून और अनुशासन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी: एस एस भंडारी
रिपोर्ट विनोद गंगोटी
छात्र संघ चुनाव को लिंगदोह नियमावली के अनुरूप संपन्न किए जाने के लिए पुलिस प्रशासन निर्वाचन समिति को कानून और अनुशासन व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करेगा। यह विचार पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कॉलेज सभागार में छात्र संघ प्रतिनिधियों एवं कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक में व्यक्त किये।
बताते चले कि आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के रूसा सभागार में आगामी 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन,छात्र संघ प्रत्याशियों, कॉलेज चुनाव समिति, शास्ता मंडल एवं कॉलेज प्रशासन के मध्य एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने छात्र संघ चुनाव में छात्रों और प्रशासन से विशेष सहयोग की अपील की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने प्रत्याशियों को लिंगदोह नियमावली, चुनाव आचार संहिता, चुनाव खर्च का विवरण,आईडी कार्ड की अनिवार्यता, 27 सितंबर को मतदान की समय-सीमा, मतगणना, निर्वाचित सदस्यों की घोषणा, शपथ एवं प्रत्याशियों के एजेंट मनोनीत करने पर पर विस्तार से समझाया।
मुख्य शास्ता डॉ राजपाल सिंह रावत ने प्रत्याशियों से स्वयं तथा अपने समर्थकों को नियमों और अनुशासन की सीमा में चुनावी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की, एवं नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही।
कॉलेज निर्वाचन समिति की सलाहकार डॉ नताशा,सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ सुशील कुमार कगडियाल,सदस्य डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ सोनी तिलारा ने निर्वाचन दिवस पर छात्र प्रत्याशियों से विशेष सहयोग की अपील की है।
बैठक में वरिष्ठ उप- निरीक्षक दर्शन प्रसाद कला, उप निरीक्षक शांति प्रसाद डिमरी ने छात्रों को अति उत्साह में किसी भी अनुचित कार्य को न करने की नसीहत दी।
इस अवसर पर कॉलेज निर्वाचन समिति के मीडिया समन्वयक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,सदस्य विशाल त्यागी, उप निरीक्षक पंकज घनशाला प्राध्यापक डॉ जितेंद्र नौटियाल एवं छात्र संघ 25- 26 के प्रत्याशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।