हर घर जल योजना में चोरी का जलजाल, लाखों की सामग्री साफ

हर घर जल योजना में चोरी का जलजाल, लाखों की सामग्री साफ
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं नगर में इन दिनों सरकारी निमार्ण सामग्री चोरी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लालकुआं नगर पंचयात वार्ड नम्बर एक है यहां सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल,हर घर नल योजना के तहत बन रहे ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्यो में लाई गई निर्माण सामग्री धड़ल्ले से चोरी की जा रही है।सरकारी निर्माण सामग्री की खुलेआम होती चोरी ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि पेयजल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर कर दी है।
हजारों रूपये की कीमती निर्माण सामग्री की चोरी से सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही विभाग को भी पालीता लग रहा है जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए बैठे है।
वही स्थानीय लोगों की माने तो बीते कुछ दिनों से लगातार सरकारी निर्माण सामग्री की चोरी हो रही है वही विभाग की ओर से सुरक्षाकर्मी की तैनाती तथा सुरक्षा इंतजाम ना होने से कुछ लोग खुलेआम सरकारी सामग्री को चुराकर ले जा रहे हैं।जिससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है,
इधर उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या ने कहा कि सरकारी योजनाओं के निर्माण कार्य के लिए लाई गई सामग्री की लगातार होती चोरी की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जल्दी इस मामले में विभाग के उच्च अधिकारियो की जवाबदेही तय कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर जहाँ बेहतर पेयजल सेवाओं के लिए करोड़ों खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विभाग की ऐसी लापरवाहियां न केवल जनता के पैसो की बर्बादी है बल्कि पूरे पेयजल विभाग पर सावलिया निशान खड़ी करती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस का साथ भी जरूरी है उन्होंने कहा कि पुलिस को भी उक्त क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने तथा चोरों के खिलाफ करने की कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया जाएगा।