उत्तराखंडशिक्षा

बड़ी ख़बर उत्तराखंड UKSSSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा सम्पन्न

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक और इंटरमीडिएट स्तरीय लिखित परीक्षा आज रविवार को संचालित की. इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि आयोग की तरफ से परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई थी.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से लगातार परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इस दिशा में कनिष्ठ सहायक और इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा का भी संचालन किया. इस प्रतियोगी परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया.

इसमें कनिष्ठ सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ इंटरमीडिएट अहर्ता के कुल 754 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 119722 प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 66050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इस तरह 55.2% अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

पहली पाली में 145 परीक्षा केंद्र और दूसरी पाली में 146 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग न हो, इसके लिए बकायदा जैमर का उपयोग भी किया गया था. इसके अलावा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखा गया था.

प्रदेशभर में संचालित कनिष्ठ सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा में मात्र 66,050 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. जबकि आयोग की ओर से 119722 प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. वहीं, कई अभ्यर्थियों की शिकायत है कि उन्हें प्रवेश पत्र जारी होने की जानकारी ही नहीं मिली.

वहीं, कई अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें प्रवेश पत्र कल शाम या सुबह मिला. दूसरी जगह होने के कारण परीक्षा केंद्र में शामिल नहीं हो पाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले लिखित प्रवेश पत्र जारी होता था तो अभ्यर्थी के पास परीक्षा की जानकारी रहती थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button