पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

There was an encounter between the police and the criminal, the criminal got shot in the leg
उत्तराखंड।
चेकिंग के दौरान रोकने पर हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
भागने के प्रयास में हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के आला अधिकारियों संग घटनास्थल एवं सरकारी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई एवं मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसके द्वारा न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया जिस पर उसकी स्कूटी फिसल गई।
पुलिस टीम के पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायर किया गया जिस पर बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है विधिक कार्यवाही जारी।