उत्तराखंड

2025 का महाकुंभ प्रयागराज का अंतिम महाकुंभ होगा – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी

हर हर महादेव

प्रयागराज महाकुंभ 4 फरवरी 2025

2025 का महाकुंभ प्रयागराज का अंतिम महाकुंभ_महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी

 

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने मौनी अमावस्या की त्रासदी को अधिकारियों की लापरवाही और अहंकार जनित हिन्दू जनसंहार घोषित किया

 

अपने रक्त से पत्र लिख कर योगी आदित्यनाथ जी से हिंदुओ को शस्त्र लाइसेंस देने का अनुरोध करके महाकुंभ से विदा हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज

 

आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज प्रयागराज महाकुंभ से विदा हो गए।जाने से पहले उन्होंने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की धर्म ध्वजा से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को अपने रक्त से लिखवा कर पत्र भेजा।

इस रक्तिलिखित पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से निवेदन किया कि मैं आपका सेवक यति नरसिंहानंद गिरी यह अच्छी तरह से जानता हूँ कि मेरे इस पत्र का कोई असर नहीं पड़ने वाला फिर भी मैं आपको यह पत्र अपने रक्त से लिखवा रहा हूँ।मौनी अमावस्या को आपके निर्लज्ज,भृष्ट और हिन्दुओ के प्रति संवेदनहीन अधिकारियों के अमानवीय व्यवहार ने मुझे यह पत्र लिखने पर मजबूर किया है।

ये घटिया और हद दर्जे के स्वार्थी अधिकारी आपको किस तरह से मूर्ख बना सकते हैं,ये मेरे लिये बहुत ही पीड़ादायक और विचलित करने वाला है।परन्तु यह वीभत्स हत्याकांड मेरी चिंता का विषय नहीं है।मेरी चिंता का विषय वो महाविनाश है जो बहुत तेजी से हिन्दू समाज की ओर आ रहा है।यह वो महाविनाश है।

जिससे बचने के लिये हिन्दुओ ने नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री और आपको उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया।इसी महाविनाश के डर से आज भारत के अधिकांश हिन्दू आपको भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।यह महाविनाश इस्लाम के पागल आदमखोर जिहादी कुत्तों की अमानवीय रूप से बढ़ती हुई जनसंख्या के रूप में हिन्दू समाज के समक्ष आ चुका है।

 

आप सनातन धर्म के साक्षात सूर्य की भांति अधिकांश हिन्दुओ के मन मे विराजमान हैं।आज सम्पूर्ण हिन्दू समाज इस्लामिक जिहादी आदमखोर पागल कुत्तों से बुरी तरह से भयभीत हो चुका है।ऐसे में हिन्दू समाज के अधिकांश लोग केवल और केवल आपको ही अपने रक्षक के रूप में देखते हैं।मेरा स्वयं का भी ये ही मानना है कि माँ और महादेव की कृपा से आज केवल आप ही अपने मजबूत मनोबल के साथ हिन्दू समाज और भूखे रक्तपिपासु आदमखोर इस्लामिक जिहादी पागल कुत्तों के मध्य खड़े हैं और हिन्दुओ की रक्षा कर रहे हैं।वस्तुतः हम सब आपको ही सनातन धर्म और हिन्दू समाज का एकमात्र रक्षक समझते हैं।

किसी भी धार्मिक हिन्दू को आपके धर्म के प्रति समर्पण और सूझ बूझ में कोई संदेह नहीं है परंतु आपका भृष्ट और स्वार्थी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर विश्वास हिन्दुओ की आशाओं को धूमिल कर रहा है।ये अधिकारी आपको हिन्दुओ की दृष्टि में खलनायक बनाने के लिये हर तरह से हिन्दू समाज का उत्पीड़न कर रहे हैं।

इन्होंने भृष्टाचार की सभी सीमाओं को तोड़ दिया है।कुछ अपवादों को छोड़ कर इन भृष्ट अधिकारियों के लिये मनोरंजन और सुविधा की सामग्री उपलब्ध कराने वाले अधिकतर दलाल इस्लाम के पागल आदमखोर जिहादी कुत्तों के पक्षधर हैं और ये उनकी ही नजर से समाज और लोगो को देखते हैं।इन्ही लोगो के सुनियोजित षड्यंत्र के कारण उत्तर प्रदेश में हिन्दू संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।

जरा जरा सी बातों में हिन्दुओ पर कठिन से कठिन कार्यवाही होती है और कोई भी हिन्दुओ के पक्ष में बोलता तक नहीं है।सरकारी अधिकारियों के इस व्यवहार से इस्लाम के पागल आदमख़ोर जिहादी कुत्तों के हौसले बहुत बढ़ गए हैं और अब वो केवल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद से आपके हटने का इंतजार कर रहे हैं।जैसे ही आप मुख्यमंत्री पद से हटेंगे तो वो छोटी छोटी बातों को लेकर हिंदुओ पर हमले करना शुरू कर देंगे और हिंदुओ की हालत बिल्कुल वैसी ही हो जाएगी,जैसी आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं की है। आपकी सरकार की शस्त्र लाइसेंस नीति उनके इन मनसूबों को पूरा करने में बहुत सहायक होगी।

आपकी पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को खुल कर शस्त्र लाइसेंस वितरित किए परन्तु आपकी सरकार के पिछले साढ़े सात वर्ष के कार्यकाल में आपको प्रचंड बहुमत देने वाले हिंदुओ को नाम मात्र के भी शस्त्र लाइसेंस नहीं दिए गए हैं।

जबकि हिंदू समाज यह आशा करता था कि आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद हिंदुओं के हर घर में शस्त्र लाइसेंस होगा।इतना तो कोई बच्चा भी जानता है कि शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता अपराधियों को नहीं होती।हिंदुओ को अब शस्त्र लाइसेंस की केवल इसलिए आवश्यकता है कि वो अपने घर की औरतों और धन संपत्ति को समय पड़ने पर बचा सके।

मेरा आपके श्रीचरणों में निवेदन है कि अपनी शस्त्र लाइसेंस नीति को बदलिए और हर हिन्दू को उसकी बहन बेटी की रक्षा करने योग्य शस्त्र लाइसेंस प्रदान कर दीजिए।अगर आपने यह कर दिया तो हिन्दू समाज आपका यह उपकार कभी नहीं भूलेगा अन्यथा हिंदुओ के साथ निकट भविष्य में वही सब होने वाला है जो आज बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहा है।

योगी जी कृपा करिए।

मेरी बात सुन लीजिए।

इस पत्र को पत्रकारों को दिखाते हुए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने मौनी अमावस्या को हुई त्रासदी को दुर्घटना नहीं अपितु भ्रष्ट और निरंकुश अधिकारियों की मूर्खता और अहंकार जनित हत्याकांड घोषित करते हुए हिन्दू समाज को चेतावनी दी कि अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो 2025 का महाकुंभ प्रयागराज का अंतिम महाकुंभ साबित होगा।

पत्र लिखते समय उनके साथ डॉ उदिता त्यागी,यति रामस्वरूपानंद जी, यति सत्यदेवानंद जी तथा अन्य शिष्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button