उत्तराखंड
यहां सहायक नियंत्रक दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Here the assistant controller was arrested red handed while taking a bribe of ten thousand rupees
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। हल्द्वानी
हल्द्वानी ऊधम सिंह नगर में विधिक माप विज्ञान विभाग की सहायक नियंत्रक शांति भंडारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सतर्कता विभाग की टीम ने शिकायतकर्ता से दस हजार की रिश्वत लेते हुए उन्हें किच्छा स्थित कार्यालय से धर दबोचा।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वजन तोलने वाले कांटे-बाट बेचने और मरम्मत का कार्य करता है, जिसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद शांति भंडारी ने लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी।