Big News : कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद
कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद, सभा मंडप में विराजमान हुई पंचमुखी डोली
केदारनाथ । कल प्रातः शीतकाल के लिए केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व आज विधि विधान और वेद मंत्रोच्चार के बीच बाबा केदार की पंचमुखी डोली भगवान केदार के मंदिर के सभा मंडप में विराजमान हो गई। कल प्रातः 8:30 पर भगवान केदार बाबा के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के उपरांत केदार बाबा का पंचमुखी विग्रह डोली के साथ अपने शीतकालीन पंच केदार गद्दी स्थल ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।
इस विशिष्ट महत्व के धार्मिक पौराणिक एवं पारंपरिक कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती, संजय तिवारी, मंदिर के धर्म अधिकारी ओमकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंवर देवशाली, चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष पंडित संतोष त्रिवेदी, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पपान, प्रोटोकॉल अधिकारी अरविंद शुक्ला एवं केदारनाथ की परंपरा से जुड़े हुए हक हकूकधारी इस धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद थे।
डोली विराजमान होने के समय धार्मिक कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी दर्शनार्थ केदार पहुंचे थे। मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि कल प्रातः पंचमुखी डोली प्रस्थान कर पहले पड़ाव के तहत रामपुर पहुंचेगी।