Uncategorized

भारी मात्रा में कच्ची शराब की खेप ले जा रहे तस्करों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने 300 लीटर शराब के साथ दबोचा

लालकुआं कोतवाली के सामने से कार द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब की खेप ले जा रहे तस्करों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने 300 लीटर शराब के साथ दबोचा।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी द्वारा लाल कुआं कोतवाली के ठीक सामने उधम सिंह नगर से हल्द्वानी की ओर को सरेआम ऑटो कर में ले जाए जा रही भारी मात्रा में शराब की तस्करी को सफल करते हुए कोतवाली के सामने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया इस दौरान पुलिस बल से शराब तस्करों ने बचने का प्रयास भी किया सारे बाजार की गई इस घर पकड़ से लाल कुआं बाजार में हड़कंप मच गया तथा देखने वालों की भारी भीड़ एकत्र हो गई पुलिस ने मौके से सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र – 26 वर्ष, तथा अमनदीप सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष को अल्टो कार संख्या- यूके 04 एएफ-5367 समेंत दबोच लिया, तलाशी लेने पर कार में 300 लीटर कच्ची शराब भी जप्त कर ली गई उक्त तस्कर कच्ची शराब हल्द्वानी की ओर को कर द्वारा ले जा रहे थे इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब वर्ष 2024 में कोतवाली पुलिस द्वारा पहली बार पकड़ी है। पकड़े गए अभियुक्तगणो का आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के तहत पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा वर्मा के अनुसार दिनेशपुर क्षेत्र से लाई गई यह अवैध कच्ची शराब बरेलीरोड एवं गौलापार क्षेत्र को बिक्री के लिए लायी जा रही थी कि पुलिस को इस शराब की खेप की सूचना मिल गई और पुलिस बल ने शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button